गोंडा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोंडा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. दौरे के मुताबिक सीएम योगी ऐली परसौली गांव स्थित तटबंध का निरीक्षण करने दोपहर 2.44 बजे पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री हेलीपैड स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर कार से तटबंध का निरीक्षण करने चले गए. इसी दौरान काफी मशीन में विस्फोट हो गया. इसमें दो लोग जख्मी हो गए.
बताया जा रहा है कि पंडाल में काफी बनाने के लिए मशीन लगी थी. जैसे ही मुख्यमंत्री तटबंध के निरीक्षण के लिए निकले तो पंडाल में जोर का धमाका हो गया. पंडाल में अफरा तफरी मच गई. इस धमाके से दो लोग जख्मी हो गए. जांच में पाया गया कि काफी मशीन में प्रेशर अधिक होने की वजह से वह फट गई.
धमाके के बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मी व अधिकारी इस मामले की जांच करने में जुटे हैं. गनीमत यह रही कि उस समय मुख्यमंत्री नहीं मौजूद थे. धमाका इतना जबरदस्त था कि मशीन के चीथड़े उड़ गए. इस हादसे में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात अभिसूचना इकाई का सिपाही आदित्य व कॉफी मशीन का ऑपरेटर संदीप घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें: राजस्थान में बच्ची की हत्या पर मायावती बोलीं- कांग्रेस और भाजपा की सरकार में दलित-आदिवासी सुरक्षित नहीं
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक