रायपुर- मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा निर्वाचन-2018 पर केन्द्रित कॉफी टेबल बुक ‘छत्तीसगढ़ वोट्स‘ का नई दिल्ली स्थित ‘निर्वाचन सदन‘ में विमोचन किया. अरोड़ा ने पुस्तक को संग्रहणीय बताते हुए इसकी संकल्पना के लिए सुब्रत साहू को बधाई दी. विमोचन अवसर पर निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा, वरिष्ठ उप मुख्य निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा समेत भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी तथा देश के अन्य राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि ‘छत्तीसगढ़ वोट्स‘ फोटो पुस्तक में प्रदेश में दो चरणों में हुए निर्वाचन के विभिन्न पहलुओं को रेखांकित किया गया है. लगभग दो सौ पृष्ठों की इस पुस्तक में निर्वाचन तैयारियों, सुरक्षा उपायों, निर्वाचन दलों, विभिन्न स्तरों में आयोजित प्रशिक्षण, बैठकों, पुलिस बल, प्रेस मीडिया के प्रयास, मतदाता जागरूकता अभियान, राजनीतिक दलों से समन्वय से लेकर मतदान और मतगणना के विभिन्न आयामों को चित्रों और संक्षिप्त जानकारियों के साथ संयोजित किया गया है.
प्रदेश में निर्वाचन के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा किए गए अभिनव प्रयासों को भी रेखांकित किया गया है. दिव्यांगों की सुविधा के लिए किए गए प्रयास, निर्वाचन दस्ते की पल-पल की जानकारी के लिए सी-टाॅप्स, आचार संहिता उल्लंघन की आमजनता से शिकायत प्राप्त करने के लिए सी-विजिल, सेल्फी जोन, मीडिया सेन्टर, टीवी मॉनिटरिंग सेल से लेकर सभी प्रकार के नवीन प्रयोगों, चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजाम और निर्वाचन में आमजन की भागीदारी विशेष आकर्षण हैं.