सुधीर दंडोतिया/शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि निवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए कोयंबटूर तमिलनाडु में एमपी का एक उद्योग कार्यालय खोला जाएगा। यह कार्यालय मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के बीच व्यापार व्यवसाय बढ़ाने के लिए सेतु का काम करेगा। वहीं उन्होंने कहा कि एमपी के विभिन्न नगरों में रीजनल समिट का आयोजन किया जाएगा।
एमपी के सीएम मोहन यादव तमिलनाडु के दौरे पर है। जहां वे आज इन्वेस्ट एमपी- इंटरएक्टिव सत्र में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने दक्षिण भारत के प्रमुख औद्योगिक केंद्र कोयंबटूर में आयोजित “इन्वेस्ट एमपी -इंटरएक्टिव सत्र” का दीप प्रज्वलित कर और तुलसी के पौधे में जल अर्पित कर शुभारंभ किया।
ये भी पढ़ें: खर्चे कम करने पर सरकार का मुख्य फोकसः वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट आवंटन के बाद आय-व्यय को लेकर प्लान तैयार
वहीं सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए कोयंबटूर तमिलनाडु में मध्य प्रदेश का एक उद्योग कार्यालय खोला जाएगा। यह कार्यालय मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के बीच व्यापार व्यवसाय बढ़ाने के लिए सेतु का काम करेगा। उल्लेखनीय है कि कोयंबटूर टेक्सटाइल एवं गारमेंट, इंजीनियरिंग और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे औद्योगिक सेक्टर के लिए जाना जाता है।
MP में विभिन्न नगरों में रीजनल समिट की तैयारी
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर, सागर, रीवा और भोपाल में शीघ्र ही रीजनल बिजनेस कांक्लेव और समिट आयोजित की जा रही हैं। इससे एमएसएमई सेक्टर में उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। निवेशकों से विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के संबंध में चर्चा होगी जो औद्योगिक इकाइयों की स्थापना में सहयोगी होगी।
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु दौरे पर सीएम मोहन: वस्त्र इकाई का किया निरीक्षण, MP में निवेश को लेकर कल उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा
सीएम मोहन ने कहा कि मप्र के उद्योगों को वैश्विक चेन का हिस्सा बनाने पर काम कर रहे हैं। इस विजन पर काम लगातार जारी है। प्रदेश में उद्योगों की क्रांति के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। प्रदेश में हर क्षेत्र में निवेश की नई पहल की जा रही है। उज्जैन और जलबपुर में सफल रीजनल इंडस्ट्री काॅन्क्लेव हुई।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश में निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सतत् प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आज गुरुवार को कोयंबटूर में “इंटरएक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटिज इन मध्यप्रदेश” का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का मकसद निवेशकों को मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों से अवगत कराना और राज्य की प्रगति में भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक