नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘ मन की बात’ के 100 एपिसोड का प्रसारण 30 अप्रैल को किया जाएगा. इस अवसर को यादगार बनाने के लिए केंद्र सरकार 100 रुपए का सिक्का इसी दिन से जारी करने जा रही है. इस सिक्के पर ‘मन की बात 100’ के साथ माइक्रोफ़ोन के साथ 2023 भी अंकित होगा.

केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार, 100 रुपए के सिक्के की गोलाई 44 मिलीमीटर की हो सकती है. इसे बनाने में चार धातुओं – रजत, तांबा, निकिल और जस्ता के मिक्स धातु से बना रहेगा. इसके साथ सिक्के के आगे के बीच में अशोक स्तंभ होगा, और नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा. साथ ही सिक्के के किनारे पर भारत और अंग्रेजी में INDIA लिखा होगा. शीर्ष के नीचे ₹ चिह्न 100 के साथ अंकित होगा.

35 ग्राम का होगा सिक्का

सिक्के के दूसरी तरफ मन की बात की 100 वां एपिसोड का प्रतीक चिह्न भी बना होगा. ध्वनि तरंगों के साथ माइक्रोफोन का सिंबल बन होगा. माइक्रोफोन के ऊपर और नीचे में हिंदी में ‘मन की बात 100’ और अंग्रेजी में ‘MANN KI BAAT 100’ लिखा रहेगा. सिक्के के वजन का अनुमान 35 ग्राम होने का लगाया जा रहा है.

CORONA रिटर्न ने बढ़ाई टेंशन

विश्वभर में होगा कार्यक्रम प्रसारित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 100 एपिसोड के लिए बीजेपी ने खास तैयारियों की शुरुआत कर दी है. पार्टी ने एक लाख से अधिक बूथ बनवाए है, जहां इस कार्यक्रम का प्रसारण सुनने को मिलेगा. आपको बता दें, 100वें एपिसोड का प्रसारण विश्वभर में किया जाए ऐसी इच्छा भाजपा पार्टी के लोग रखते है, क्योंकि बीजेपी के लोगो के यह मानना है कि पीएम नरेंद्र मोदी को लोग विश्व भर में सराहते है, उनके कार्यक्रम का प्रसारण इसलिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –