कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में पड़ रही ठंड अब जानलेवा हो रही है। प्रदेश के ग्वालियर में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते एक यात्री की मौत हो गई। कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन बिगड़ा हुआ है। मंगलवार को केरला एक्सप्रेस के इंतजार में रेलवे स्टेशन पर बैठे-बैठे कन्याकुमारी के रहने वाले यात्री सतीश बाबू की हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह ट्रेन 11 घंटे देरी से ग्वालियर पहुंची। जनवरी में सर्दीभरे 23 दिन जानलेवा साबित हुए है। हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक ने 101 लोगों की जान ली। ग्वालियर चंबल अंचल भीषण कोहरा के आगोश में है।
जनवरी की सर्दी ने ढाया कहर
ग्वालियर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ये ठंड अब लोगों की मौत का कारण बन रही है। रेलवे स्टेशन पर 23 दिनों में चौथी हार्ट अटैक से मौत हुई है। 56 वर्षीय सतीश 5 घंटे से नई दिल्ली से आने वाली केरला एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे। रात 12 आने वाली केरला एक्सप्रेस सुबह 7 बजे पहुंची। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते करते यात्री को ठंड के मारे हार्ट अटैक आया। जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यात्री सतीश धौलपुर में दोस्त की शादी से वापस कन्याकुमारी लौट रहा था।
डॉग बाइट की घटना पर कमलनाथ ने सरकार को घेरा, बच्चों की मौत की घटना को बताया हृदय विदारक
मौत की निकली जनवरी
जनवरी में सर्दीभरे 23 दिन जानलेवा साबित हुए है। अब तक हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक ने 101 लोगों की जान ली। जानकारी के अनुसार जनवरी में हार्ट अटैक से 57 लोगों की हुई मौत हुई, तो वहीं ब्रेन अटैक से 46 लोगों ने अपनी जान गवाई। इसके अलावा इतने ही प्रायवेट हॉस्पिटल में लोगो की मौत हुई है।
ग्वालियर चंबल अंचल में भीषण कोहरा
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ग्वालियर चंबल अंचल इन दिनों घने कोहरे के आगोश में है। यहां सुबह 7 बजे विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम देखी गई। कोहरे ने सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी ब्रेक लगा रखे हैं। घने कोहरे के कारण दिल्ली पंजाब हिमाचल की ट्रेन 8 से 17 घंटे तक लेट आ रही है। तो दिल्ली, बेंगलुरु और अयोध्या की फ्लाइट भी 2 घंटे लेट चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी तक अंचल में कोहरे का असर रहेगा। शहर में सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ाई है। यहां मंगलवार रात का तापमान 8 डिग्री दर्ज़ हुआ। तो दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक