Bihar Weather Report: बिहार में इन दिनों कड़ाके की ठंड जारी है। दिन और रात के समय तापमान में लगातार गिरावट जारी है। वहीं, सुबह और शाम के समय होने वाले घने कोहरे ने भी परेशानी बढ़ा रखी है। कल रविवार को पहाड़ी इलाकों (जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश) में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिसके बाद मैदानी क्षेत्रों में ठंड का असर पहले के मुकाबले और बढ़ गया है, जिसका सीधा असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है।

18 जिलों में कोल्ड-डे की स्थिति

मौसम विभाग ने आज सोमवार (22 दिसंबर) को गया, नालंदा, समस्तीपुर, मधुबनी और पटना समेत 18 जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया है। राजधानी पटना में बीते तीन दिनों से धूप नहीं निकलने के कारण दिन में भी लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। बाकि के जिलों में भी कोहरे का असर देखने को मिलेगा।

अगले 3 दिनों तक राहत नहीं

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 7 दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा। अगले 24 घंटों में गया, नालंदा, अरवल और जहानाबाद जिलों के कुछ हिस्सों में शीतलहर जैसी स्थिति बनने की संभावना है। वहीं उत्तर-पश्चिमी जिलों सीतामढ़ी और शिवहर के एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। मौसम विभाग की माने तो राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-पश्चिम हिस्सों में घने कोहरे का असर बना रहेगा और अगले तीन दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है।

24 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश

उधर बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने शिवहर में 23 दिसंबर और अररिया, सिवान, भोजपुर, गोपालगंज और सीतामढ़ी में 24 दिसंबर तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के दायरे में प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल हैं। वहीं मुजफ्फरपुर समेत कुछ जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव भी किया गया है।

ये भी पढ़ें- पटना में ब्यूटीशियन पर तेजाब से हमला, पार्लर बंद कर घर लौटते वक्त हुई वारदात, संचालिका की हालत नाजुक