नई दिल्ली . राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीतलहर और ठंड का प्रकोप जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति रहेगी. वहीं, उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों में भी दो दिनों तक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.

दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 17.2 दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से चार डिग्री कम रहा. मौसम विभाग का मानना है कि गुरुवार को भी सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ने के आसार हैं और अधिकतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. कुछ जगहों पर नौ जनवरी को बूंदाबांदी हो सकती है.

कोहरा रहने का अनुमान आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 4 और 5 जनवरी को सुबह घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं, पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में गुरुवार और शुक्रवार को शीतलहर चलेगी. बीते 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इन राज्यों में बारिश की संभावना दक्षिण तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है. अगले तीन से चार दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. लक्षद्वीप में 4 जनवरी को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

कश्मीर में शीतलहर से राहत नहीं कश्मीर में बुधवार को भी लोगों को शीतलहर से राहत नहीं मिली. अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग शहर में मंगलवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे सात डिग्री दर्ज किया गया, जो कि जम्मू-कश्मीर में सबसे ठंडा स्थान रहा. श्रीनगर शहर में तापमान शून्य से नीचे 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

ट्रेन परिचालन और हवाई सेवाएं प्रभावित

राजधानी में बीते दिनों के मुकाबले कोहरे में कमी रही. मौसम विभाग का मानना है कि अगले पांच दिन तक सुबह हल्का कोहरा रह सकता है. इसके बावजूद कोहरे के चलते रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं. बुधवार को दिल्ली आने वाली लगभग 40 रेलगाड़ियां देरी से पहुंचीं. वहीं, 10 विमानों ने देरी से उड़ान भरी.

पंजाब और हरियाणा में भीषण कोहरा रहने के आसार

मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में गुरुवार व शुक्रवार को कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है. दिल्ली को छोड़कर इन राज्यों में भीषण कोहरा पड़ने का अलर्ट भी जारी किया गया है. बता दें कि जब न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है तो उसे कोल्ड डे कहा जाता है.