दिल्ली. पूरी दुनिया इन दिनों आबादी के संकट से जूझ रही है. बच्चों का लालन पालन करना बेहद कठिन काम है. इसके साथ जुड़ी सामाजिक जिम्मेदारियों से बचने के लिए अफ्रीकी देश केन्या की माताएं अपने नवजात बच्चों के साथ बेहद खौफनाक काम कर रही हैं.
मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि केन्या में माताएं अपने नवजात बच्चों को जानबूझकर कोका कोला औऱ दूसरे कोल्ड ड्रिंक पिलाकर मौत की नींद सुला रही हैं. जिसकी वजह उनका अपने बच्चे से छुटकारा पाना है.
दऱअसल दुनिया के कई देशों की तरह केन्या में भी गर्भपात को कानूनी रूप से अवैध करार दिया गया है. इसलिए अनचाहे बच्चों को मारने के लिए केन्या में माताएं कोका कोला, जिंजर बियर और अन्य साफ्ट ड्रिंक पिलाती हैं. जिससे बच्चे धीरे-धीरे मौत की नींद सो जाएं. मानव अधिकार कार्यकर्ताओं ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद कोई भी बच्चा तीन दिनों से ज्यादा वक्त के लिए जीवित नहीं रह सकता है. जिस वजह से उसे पैदा होते ही महिलाएं कोल्ड ड्रिंक पिला देती हैं.