राजधानी दिल्ली में ठंड और कोहरे की दोतरफा मार जारी है. दिल्ली शुक्रवार सुबह भी कड़ाके की ठंड के बीच घने कोहरे की चपेट में रही. इस कारण आईजीआई एयरपोर्ट से शुक्रवार को 150 से ज्यादा विमानों ने देरी से उड़ान भरी. वहीं, राजधानी के विभिन्न स्टेशनों पर 100 से ज्यादा रेलगाड़ी देरी से पहुंचीं.

इसकी वजह से लगभग 30 गाड़ियां देरी से दिल्ली से रवाना हुईं. शनिवार को अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि, हवा की गति चार से 12 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो सकती है.

भारत मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली का आसमान साफ रहेगा. गाजियाबाद और गौतमबुद्ध़नगर में ऑरेंज और गुरुग्राम और फरीदाबाद में येलो अलर्ट है. मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. एक फरवरी 2024 तक मौसम में आशिक सुधार की संभावना है.

दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार सुबह कड़ाके की ठंड और मध्यम से घने स्तर का कोहरा रहा. सुबह पालम मौसम केंद्र में विजिबिलिटी का स्तर 100 मीटर तक गिर गया. मानक वेधशाला सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री रहा.

ठंड से राहत की न करें उम्मीद

उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली के मैदानी इलाकों के अधिकांश हिस्सों, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में न्यूनतम तापमान तीन से छह डिग्री सेल्सियस के बीच है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की उम्मीद है. इसी तरह की स्थिति उत्तर प्रदेश में पांच दिनों तक रहेगी. आईएमडी ने ठंड के मौसम से कोई राहत नहीं मिलने का हवाला देते हुए पूर्वानुमान जताया है कि अगले दो दिनों के दौरान उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. इसके बाद कुछ राहत मिलने के आसार हैं.