Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई जिलों में शीतलहर जैसे हालात हैं. लोगों को ठंड से काफी परेशानी हो रही है. कोहरे के कारण ट्रेनें और विमान सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार से ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

कड़ाके की ठंड

बिहार के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस ठंड और कोहरे ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है. ठंडी हवाओं और घने कोहरे के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सुबह और शाम के समय कोहरा इतना घना होता है कि विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है. इसके कारण कई ट्रेनें लेट हो रही हैं. हवाई यात्रा पर भी कोहरे का असर पड़ा है. कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं या देरी से चल रही हैं.

बिहार का मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया है कि पिछले 2 दिनों से जेट स्ट्रीम हवाओं और निचले स्तर पर बादलों के कारण शीतलहर जैसे हालात बने हुए थे. बुधवार से ये बादल छंटने लगे हैं. आज यानी गुरुवार से धूप निकलने की उम्मीद है. हालांकि सुबह के समय हल्का कोहरा रहेगा. कुछ जगहों पर हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं. दिन का तापमान बढ़ेगा, जिससे ठंड से कुछ राहत मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: ट्रेन और विमान परिचालन पर कोहरे की मार, लोगों को हो रही काफी परेशानी