रायपुर. छत्तीसगढ़ में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर की स्थिति है. उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवा के कारण सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जंगल-पहाड़ों में ठंड बढ गई है. पहाड़ी इलाकों में न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री पर पहुंच गया है. मैनपाट में बर्फ जमने लगे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी.

सबसे कम तापमान कवर्धा में 6.0 डिग्री और अम्बिकापुर में 7.2 डिग्री दर्ज की गई है. वहीं रायपुरी में भी तीन डिग्री तापमान गिरा है. मैनपाट और जशपुर इलाकों में पारा 4 डिग्री के आसपास है और ओस जमने की वजह से सुबह हर जगह बर्फ की चादर नजर आने लगी है. वहां रविवार-सोमवार की दरमियानी रात पारा 2 डिग्री तक उतर जाने के आसार है. राजधानी रायपुर में भी 24 घंटे में रात का तापमान 4 डिग्री गिरकर 14 डिग्री के करीब पहुंच गया है.

मौसम विशेषज्ञों ने अगले 24 घंटे में उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड के आसार जताए हैं. केवल बस्तर में हल्के बादलों के कारण ठंड थोड़ी कम रहेगी. उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में समुद्र से आने वाली नमी का प्रभाव लगभग खत्म हो गया है, इसलिए उत्तर भारत से ठंडी और शुष्क हवा का यहां ज्यादा असर हुआ है. कबीरधाम में भी न्यूनतम तापमान सबसे कम 6 डिग्री तक पहुंच गया. उत्तरी और मध्य भारत के ज्यादातर हिस्सों में इस समय अच्छी ठंड पड़ रही है. इसका असर उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ पर ज्यादा दिख रहा है.


जानिए प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
रायपुर – 14.5
माना – 13 डिग्री
बिलापसुर – 13.2 डिग्री
दुर्ग – 13.6
राजनांदगांव – 17.0
पेंड्रा – 11.3

कबीरधाम – 6 डिग्री
जगदलपुर – 17.5 डिग्री