Bihar Weather: बिहार में ठंड का असर तेज हो गया है. मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक सुबह और शाम घने कोहरे और दिन में धुंध छाए रहने की चेतावनी जारी की है. पछुआ हवा 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के कारण ठंड का असर और बढ़ेगा. इस दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. फिलहाल दिन के समय मौसम साफ होने की संभावना नहीं है.

दिन में हो रहा ठंड का एहसास

8 जनवरी की सुबह बिहार के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा. मंगलवार को पटना समेत 23 शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी और 32 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

तापमान में हो रही गिरावट 

प्रदेश का सबसे ठंडा शहर छपरा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, किशनगंज 25 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा. ज्यादातर इलाकों में दिनभर कोहरे और धुंध का असर देखा गया, जिससे अधिकतम तापमान में 8.6 डिग्री तक की गिरावट आई.

ये भी पढ़ें- Bihar News: राजपुर में पुलिस पर हमला, छोटू चौधरी गिरफ्तार