शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी का सितम लगातार जारी है। राजधानी भोपाल में पिछले एक सप्ताह से चल रही शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले 3 दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और ठंड का प्रकोप यथावत रहेगा।

READ MORE: भोपाल में वायु गुणवत्ता बिगड़ी: टीटी नगर में AQI पहुंचा 300 के पार, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी

बीते 24 घंटों में शहडोल संभाग के कल्याणपुर में 7.2 डिग्री सेल्सियस सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। इंदौर और राजगढ़ में पारा 8.2 डिग्री तक लुढ़का, जबकि भोपाल में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में भी ठंड ने रिकॉर्ड तोड़े 

  • ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, सागर, रीवा समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।
  • नर्मदापुरम, दतिया, खजुराहो, मंदसौर जैसे क्षेत्रों में भी कड़ाके की ठंड का असर साफ दिख रहा है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं और स्पष्ट आकाश के कारण रात का तापमान तेजी से गिर रहा है। सुबह और शाम को कोहरा भी कई इलाकों में यातायात को प्रभावित कर रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H