आगरा. प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है. कई जिलों में गलाने वाली ठंड पड़ रही है. घने कोहरे ने शहर को चपेट में ले रखा है. इसे देखते हुए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य बोर्ड के 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया था. अब ठंड को देखते हुए डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कक्षा 12 तक के समस्त बोर्डों के स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम जारी है. शीतलहर ने रात के साथ दिन का भी चैन छीन लिया है. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गई है. भारी ठंड के चलते लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में थोड़ा उछाल आ सकता है.

इसे भी पढ़ें : यूपी में ठंड का कहर! कई जिलों में कोल्ड डे जैसे हालात, गलन और ठिठुरन से लोग बेहाल

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार 15 से ज्यादा जिलों में बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया. आजमगढ़, नोएडा, कानपुर, वाराणसी, आगरा, बरेली, सुल्तानपुर और झांसी समेत कई जिले शामिल हैं. मौसम वैज्ञानिक मनोज कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि आगामी 24 से 48 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ा उछाल देखने को मिलेगा, लेकिन उसके बाद फिर इसमें गिरावट होगी.