जयपुर. राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का सीतम थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई जिलों में पारा माइनस में चला गया है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य में शीतलहर को देखते हुए स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार कलेक्टर जिले के समस्त सरकारी और निजी स्कूलों के संचालन का समय परिवर्तन और विद्यार्थियों का अवकाश कर सकेंगे।

कलेक्टरों को जारी किया पत्र
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने गुरुवार को इस संबंध में समस्त कलेक्टरों को पत्र जारी कर उन्हें 15 जनवरी तक के लिए अधिकृत किया है। कलेक्टर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय कर अवकाश का निर्णय ले सकेंगे। कई जिलों में पहली से आठवीं कक्षा तक ही अवकाश किया गया है।

यहां 7 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश
जयपुर, नागौर, भरतपुर, कोटा, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, उदयपुर, बूंदी, झालावाड़, सिरोही, जालोर, बाड़मेर और चूरू में सात जनवरी तक अवकाश घोषित है। वहीं भीलवाड़ा में 11 जनवरी तक, बारां जिले में 9 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। सीकर और प्रतापगढ़ जिले में आठवीं तक स्कूलों में 6 और 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।

माइनस छह डिग्री दर्ज किया गया तापमान
प्रदेश में गुरुवार को भीषण शीतलहर चली। माउंट आबू में 16 साल में पहली बार पारा माइनस 6 डिग्री पर पहुंच गया। इससे पूर्व 3 जनवरी 2011 को माइनस 5.4 डिग्री दर्ज किया गया था। सर्दी से जनजीवन प्रभावित रहा। जोबनेर, फतेहपुर और चूरू के बाद अब सीकर में भी पारा माइनस में पहुंच गया। फतेहपुर में लगातार तीसरे दिन तापमान जमाव बिन्दु से नीचे माइनस 1.8 डिग्री दर्ज किया गया। जोबनेर, सीकर और चूरू में पारा माइनस 1.5 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री दर्ज किया गया। अगले 48 घंटे शीतलहर का दौर जारी रहेगा।