नई दिल्ली. उत्तर-पश्चिम से आ रही सर्द हवाओं के चलते देश के कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण मंगलवार सुबह दो घंटे के लिए विमानों का प्रस्थान पूरी तरह रोक देना पड़ा. सुबह सवा सात बजे से सवा नौ बजे तक किसी विमान ने उड़ान नहीं भरी. उधर, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार को ठंड ने 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यहां पारा माइनस 6.8 डिग्री दर्ज किया गया. डल झील करीब-करीब जम गई है. उधर, झारखंड में के मैक्लुस्कीगंज में पारा शून्य पर पहुुंच गया है. राज्य में बीते दो दिनों में ठंड से 16 लोगों की मौत हो गई है. मध्यप्रदेश के 42 शहरों में भी पारा 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया.
- दिल्ली में घना कोहरे से राहत नहीं मिली है. सोमवार की सुबह काफी सर्द रही. यहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम से ठंडी हवाएं आ रही हैं, इससे आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में कुछ और गिरावट आने का अनुमान है.
- झारखंड के मैक्लुस्कीगंज में सोमवार को न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं कांके में एक डिग्री. रांची का तापमान छह डिग्री पर पहुंच गया. अगले दो दिनों तक रांची समेत पूरे राज्य में शीतलहरी के साथ ठंड बढ़ने का अनुमान है. राज्य में बीते दो दिनों में ठंड से मरने वालों की संख्या 16 तक पहुंच गई है.
- मध्यप्रदेश में सोमवार को राज्य के 42 जिलों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया. पर्यटन स्थल पचमढ़ी और खजुराहो में बीते एक सप्ताह से न्यूनतम पारा दो डिग्री के आसपास चल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन दिन तक ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है.
- उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में वाराणसी, फैजाबाद, कानपुर, आगरा समेत कई शहरों में सुबह कोहरे का असर भी रहा.
- पंजाब में भी ठंड और घने कोहरे से अभी राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार तक मौसम काफी ठंडा रहेगा. रविवार रात अमृतसर में न्यूनतम पारा 1.1 डिग्री तक पहुंच गया. इससे पहले 2015 में यहां पारा एक डिग्री रिकॉर्ड हुआ था. मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को भी कई इलाकों में कोहरा छाया रहेगा.