अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले में लगातार गिरते तापमान ने आम जनजीवन को ठिठुरा दिया है। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड का असर अब जानलेवा होता दिख रहा है। वार्ड क्रमांक 30 कटठी मोहल्ला में रहने वाले 45 वर्षीय बबलू सिंह की मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। गुब्बारे बेचकर अपने परिवार का पेट पालने वाले बबलू सिंह की ठंड से मौत होने की पुष्टि शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में हो चुकी है।

READ MORE: MP के सिंगरौली को मिलने जा रही बड़ी सौगात: हवाई पट्टी पर उतरेगा 72 सीटर विमान, एएआई टीम ने किया विस्तृत निरीक्षण

बताया जा रहा है कि बीती रात तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया, जो इस सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान है। बबलू सिंह प्रतिदिन की तरह देर रात तक बाजार में काम कर घर लौट रहे थे, सुबह पड़ोसियों द्वारा उन्हें बेसुध हालत में देखने पर पुलिस को सूचना दी गई,जांच के दौरान पोस्टमार्टम की संक्षिप्त रिपोर्ट में ठंड के कारण मृत्यु की पुष्टि होने के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में गरीब, असहाय और खुले में रहने वाले लोगों के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। नगर में रैन बसेरों की संख्या बेहद कम है और जो बने हैं, वे भी जरूरत के हिसाब से पर्याप्त नहीं, बबलू सिंह की मौत के बाद स्थानीय नागरिक प्रशासन से तुरंत राहत व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, सामाजिक संगठनों ने भी जरूरतमंदों को कंबल व गर्म कपड़े उपलब्ध कराने की मुहिम शुरू कर दी है।

READ MORE: बर्फीली हवाओं से ठिठुरा मध्यप्रदेश: 20 से अधिक जिलों में शीतलहर का अलर्ट, राजगढ़ सबसे ठंडा 

जिले में लगातार गिरते तापमान के बीच डॉक्टरों ने भी चेतावनी दी है कि ठंड से खासकर वृद्ध, मजदूर, सड़क पर रहने वाले, और कमजोर लोगों को गंभीर खतरा होता है। ऐसे में रात के समय बाहर न रहने और पर्याप्त गर्म कपड़ों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H