पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। सुबह के समय घना कोहरा भी कहर बरपा रहा है। घने कोहरे के कारण पंजाब में तीन जगह हुए सड़क हादसों में 1 की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए।
पंजाब में शीतलहर के चलते सरकारी, निजी और एडेड स्कूलों में छुटि्टयां बढ़ा दी गई हैं। अब 14 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए पंजाब में दसवीं कक्षा तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 8 से 14 जनवरी तक छुट्टियां की जाती हैं।
यातायात पर असर बना हुआ है। पंजाब के विभिन्न शहरों से जाने और आने वालीं करीब 20 रेलगाड़ियां दो से छह घंटे तक देरी से चल रही हैं। रविवार को मौसम के खराब होने से शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली सात फ्लाइटें रद्द कर दी गईं, वहीं 10 लेट रहीं।
वहीं, ध्यान में रखते हुए लिया गया है। दूसरी ओर चंडीगढ़ के सभी सरकारी, एडेड व निजी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक की छुट्टियां 14 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं, लेकिन इन्हें ऑनलाइन कक्षाएं चलानी होंगी। वहीं, कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों के स्कूल नौ जनवरी से खुल जाएंगे।
- CG CRIME: बदमाश ने नाबालिग समेत 2 युवकों पर चाकू से किया जानलेवा हमला, 1 की इलाज के दौरान मौत, दूसरे की हालत गंभीर
- Lalluram Impact: नाले के काले पानी से राष्ट्रपति दत्तक पुत्र आदिवासी बैगाओं को मिली निजात, प्रशासन ने कराया बोरवेल
- पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, 2 युवकों को किया गिरफ्तार, हत्या की वजह जानकर रह जाएंगे दंग
- नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश: बहला फुसलाकर जंगल में ले गया, आरोपी के चंगुल से बिना कपड़ों के भाग निकली बच्ची, मामला दर्ज
- दिया तले अंधेरा: अपने अधिकारों को भूलकर मंत्री ने की मांग, CM ने मंच से याद दिलाते हुए कहा- 590 करोड़ का बजट, करना आपको है, किससे मांगोगे