लखनऊ में शीत लहर से निपटने के लिए नगर निकाय ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. बैठक में प्रदेश में अलाव की व्यवस्था के साथ-साथ, रैन बसेरों की समुचित व्यवस्था ठंड से निपटने के इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घण्टों में तापमान में परिवर्तन 2.0 डिग्री सेल्सियस से +2.0 डिग्री सेल्सियस तक हुआ. दिन के तापमान कानपुर (औरैया, इटावा, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात), मण्डल में सामान्य से काफी कम (सामान्य तापमान से विचलन 3.1 डिग्री सेल्सियस से 5.0 डिग्री सेल्सियस), वाराणसी (वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर), मुरादाबाद (बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल), झांसी (जालौन, झांसी, ललितपुर), मण्डलों में सामान्य से कम (सामान्य तापमान से विचलन 1.6 डिग्री सेल्सियस से 3.0 डिग्री सेल्सियस और शेष मण्डलों में सामान्य (सामान्य तापमान से विचलन 1.5 डिग्री सेल्सियस से +1.5 डिग्री सेल्सियस) रहा.
इसे भी पढ़ें : सपा शासन में रहे IPS जी.के. गोस्वामी अब भाजपा के करीबी, फॉरेंसिक इंस्टिट्यूट का डायरेक्टर बनाने की तैयारी!
शनिवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस बहराइच में दर्ज किया गया. पिछले 24 घण्टों में रात के तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ है. रात का तापमान प्रयागराज और कानपुर मण्डल में सामान्य से कम था. वाराणसी, अयोध्या, बरेली, झांसी, आगरा में तापमान सामान्य से कम था. वहीं बाकी के मण्डलों में तापमान सामान्य 1.5 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस इटावा में दर्ज किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

