Bihar News: राजधानी पटना में सूर्यदेव गुरुवार को लगातार दूसरे दिन लुकाछिपी खेलते नजर आए. सुबह की शुरुआत कोहरे और ठंड से हुई. हाल ये है कि रात में अगर सिर पर टोपी लगा कर न सोए, तो सुबह में नाक बहने के लक्षण तय है. सबसे ज्यादा ठंड का असर ग्रामीण इलाकों में देखने को मिल रहा है. इन इलाकों में कम प्रदूषण की वजह से शहरों के मुकाबले ज्यादा ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग ने आगे के लिए पूर्वानुमान भी जारी कर दिया है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार पिछले 24 घंटों में बिहार के ज्यादातर स्थानों पर कोहरा छाया रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान डेहरी में रिकॉर्ड किया गया, जो 9.5 डिग्री सेल्सियस था. एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र पूर्व बांग्लादेश और उसके आसपास के क्षेत्रों में 1.5 किमी ऊपर बना हुआ है. वहीं, एक पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ के रूप में 5.8 किमी ऊपर देखा जा रहा है. इसके कारण आकाश में आंशिक रूप से बादल रहेंगे.
अगले 48 घंटों में ऐसा रहेगा मौसम
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसके अनुसार अगले 2 दिन बिहार के उत्तरी भाग के एक या दो क्षेत्रों में हल्के से मध्यम कोहरे का अनुमान है. वहीं, बेगूसराय में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन और घना कोहरा महसूस किया गया. गुरुवार की सुबह NH पर 5 मीटर की भी विजिबिलिटी नहीं थी. भीषण कोहरे के बीच स्कूली बच्चे स्कूल जाते दिखे, तो बड़ी से छोड़ी गाड़ियों को भी लाइट जलानी पड़ी.
कब आएगी कड़कड़ाती ठंड?
हालांकि इसके बारे में मौसम विभाग ने कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया है कि बिहार में कड़कड़ाती ठंड का दौर कब शुरू होगा, लेकिन इस दफे का जो पैटर्न दिख रहा है, उसमें ठंड ने अचानक दस्तक नहीं दी. बल्कि वो धीरे-धीरे अपना दायरा बढ़ा रही है, ऐसे में हो सकता है कि दिसंबर के महीने में लोगों को कड़कड़ाती ठंड का सामना करना पड़े.
ये भी पढ़ें- Bihar News: धान के झगड़े में बह गया खून, खूब चले लाठी-डंडे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें