लक्षिका साहू, रायपुर। दिसंबर के महीने में ठंड अपना प्रकोप दिखाने लगी है. इसके साथ ही शीत लहर अपना दायरा बढ़ाते हुए अगले तीन दिन तक आठ जिलों में कहर बरपाएगी. यह भी पढ़ें : CG Breaking News: फुटबॉल खिलाड़ी हुए सड़क हादसे का शिकार, 12 से अधिक घायल

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि अगले तीन दिनों तक गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, मुंगेली, दुर्ग, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में शीत लहर चलने की आशंका है. प्रदेश के बाकी हिस्सों में आगामी तीन दिनों तक शुष्क हवाओं का आना जारी रहेगा. तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा.

शीत लहर के साथ उत्तर छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बलरामपुर में जहां पारा 4.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया तो वहीं पेंड्रा में 8 डिग्री, अंबिकापुर में 5.9 डिग्री, जगदलपुर में 13.8 डिग्री, दुर्ग में 9.2 डिग्री, राजनांदगाँव में 11.2 डिग्री और बिलासपुर में 12.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं राजधानी में न्यूनतम 13.4 डिग्री तो अधिकतम 28.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.