ओडिशा में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जहां 10 शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. झारसुगुड़ा और राउरकेला में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सिमिलिपाल में सबसे कम 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शनिवार रात राज्य के विभिन्न हिस्सों में पारा गिरने से ठंड की स्थिति और गंभीर हो गई. फूलबनी और दरिंगबाड़ी में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, अंगुल और क्योंझर में तापमान क्रमशः 9 डिग्री और 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा. सुंदरगढ़ और भवानीपटना में यह 9.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
राजधानी भुवनेश्वर और कटक के निवासी भी भीषण ठंड का सामना कर रहे हैं. भुवनेश्वर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और कटक में 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भुवनेश्वर के क्षेत्रीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान और कम होने की संभावना है. साफ आसमान के बावजूद ठंड और बढ़ने की उम्मीद है.
इस कड़ाके की ठंड ने राज्यभर में जनजीवन प्रभावित कर दिया है. भले ही सर्दी ने देर से दस्तक दी हो, लेकिन तापमान में तेजी से गिरावट आई है, जिससे ठंड ने कुछ ही दिनों में विकराल रूप ले लिया है. गौरतलब है कि मयूरभंज जिले के सिमिलिपाल राष्ट्रीय उद्यान में इस साल सर्दियों का सबसे कम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो रविवार को रिकॉर्ड किया गया.