Bihar News: बिहार के लोगों को इन दिनों कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 2 दिनों से अधिकांश जिलों में धूप नसीब नहीं हुई है. तेज बर्फीली पछुआ हवा का असर जारी है. आलम यह है कि दिन और रात के तापमान के बीच अंतर महज 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का रह गया है. 

आसमान में छाए रहेंगे बादल 

हालांकि आधिकारिक रूप से कोल्ड डे या शीतलहर रिकॉर्ड नहीं हुआ, लेकिन बिहार के लोगों का हाल शीतलहर से भी ज्यादा खराब है. 30 और 31 दिसंबर के बाद नए साल 2025 के पहले दिन भी मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार आज भी बर्फीली हवाओं का असर जारी रहेगा. साथ ही आसमान में बादल छाए रहेंगे.

2025 का पहला दिन


वैज्ञानिक की मानें तो फिलहाल उत्तर पश्चिम बर्फीली हवाओं का कहर जारी रहेगा. इस वजह से रात के साथ साथ दिन में भी ठंड का असर जारी रहेगा. अधिकांश जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. हवा की गति तेज होने से यही कोहरा ऊपर उठ कर बादल के रूप में दिखाई देगा. इसके कारण सूर्य की किरणें धरती पर नहीं आ रही है और दिन में ठंडक बनी हुई है.

आपके जिले का मौसम 


आज से 2025 की शुरुआत हो रही है. बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार नए साल की पहली सुबह बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, सारण, सीवान और पश्चिम चंपारण जिलों के लोगों के लिए घने कुहासे की सफेद चादर के बीच हुई है, अन्य जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा छाया हुआ है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: नए साल की खुशियां मातम में बदली, जानें पूरा मामला