Coldrif Cough Syrup Case: कोड्रिफ कफ सिरप मामले में कार्रवाई तेज हो गई है। सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने श्रीसन फार्मा से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की। मध्य प्रदेश में इस जहरीले कफ सिरप के कारण 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई है। फिलहाल जांच जारी है। ED ने PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में श्रीसन फार्मा के 7 ठिकानों पर छापेमारी की। इन ठिकानों में तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल ऑफिस के शीर्ष अधिकारियों के घर भी शामिल हैं। श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स के मालिक जी. रंगनाथन को पिछले सप्ताह मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था। रंगनाथन फिलहाल 10 दिन की पुलिस हिरासत में हैं। इस मामले में फार्मा कंपनी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज किया गया है। ED और पुलिस जांच लगातार कर रहे हैं।

ED के निशाने पर ड्रग कंट्रोल ऑफिस के अधिकारी

ED की यह छापेमारी केवल कंपनी परिसर तक सीमित नहीं रही। अधिकारियों के अनुसार, ED की टीम तमिलनाडु के ड्रग कंट्रोल ऑफिस के शीर्ष अधिकारियों के आवासों पर भी तलाशी ले रही है। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि क्या इस जानलेवा कफ सिरप के निर्माण और बिक्री में अवैध धन का लेन-देन हुआ था। क्या मनी लॉन्ड्रिंग के माध्यम से काले धन को सफेद किया गया। ड्रग कंट्रोल ऑफिस के अधिकारियों के आवासों पर छापेमारी से संकेत मिलता है कि नियामक प्राधिकरणों की संभावित मिलीभगत की भी जांच की जा रही है।

मध्य प्रदेश में जहरीले कोल्ड्रिफ सिरप का कहर

मध्य प्रदेश में इस कफ सिरप के कारण 20 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी। मेडिकल जांच में पता चला कि सिरप में जहरीले केमिकल थे, जिसके सेवन से बच्चों की किडनी फेल हो गई थी। इस घटना के बाद कई राज्यों ने इस सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब यह जांच केवल दवा की गुणवत्ता तक सीमित नहीं रहेगी। ED इसके पीछे के वित्तीय नेटवर्क और भ्रष्टाचार की परतों को भी उजागर करने की कोशिश कर रही है। मामला बच्चों की मौत और फार्मास्यूटिकल सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद गंभीर माना जा रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक