पेंड्रा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कलेक्टर ने सभी शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रगान करना अनिवार्य कर दिया है. कार्यालय प्रारंभ होने के समय प्रतिदिन अनिवार्य रूप से राष्ट्रगान के निर्देश सभी शासकीय कार्यालय के प्रमुखों को दिये हैं.

कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि राष्ट्रगान से जहां एक तरफ कर्मचारियों में राष्ट्रीय एकीकरण एवं देशप्रेम की भावना जगेगी, वहीं दूसरी तरफ कर्तव्यनिष्ठ होकर अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की प्रेरणा भी मिलेगी.

कलेक्टर के दिशानिर्देश अनुरूप बुधवार को जिला कार्यालय सहित अन्य शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रगान का गायन किया गया. इस अवसर पर अपर कलेक्टर अजीत वसंत, संयुक्त कलेक्टर बीसी एक्का सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.