समीर शेख, बड़वानी। यहां पर कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने प्रशासन ने अनोखा तारीका अपनाया. प्रशासनिक अधिकारियों ने कफ्र्यू में घरों से बाहर निकलने वाले लोगों के वाहनों की हवा निकवाई.
नगर के विभिन्न मार्गों पर पैदल घूमे
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल खुद सड़क पर उतर कर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे वाहनों की निकलवाई हवा. दोनों अधिकारी शनिवार की शाम को बड़वानी नगर के विभिन्न मार्गों पर पैदल घूमे.
अब भी नहीं मानें तो हवालात की हवा खाना पड़ेगी
इस दौरान उन्होंने जहां बिना कारण घूम रहे वाहनों को रोककर उन पर चालान करवाया. वहीं वाहनों के पहियों की हवा भी निकलवाई. उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि यदि वे अब भी नहीं मानें तो हवालात की हवा खाना पड़ेगी.