नारायणपुर। कलेक्टर अभिजीत सिंह और एसएसपी मोहित गर्ग ने शांत सरोवर का निरीक्षण किया. इस दौरान केरलापाल, खडकागांव और खैराभाट के सरपंच, सचिव और स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित सैंकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित रहे. दरअसल, शांत सरोवर नारायणपुर जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर खैराभाट नामक गांव में बना है, जिसे लम्बे दिनों से बिजली डेम के नाम से जाना जाता रहा है. हाल ही में ग्रामीणों द्वारा इसका नाम शांत सरोवर सुझाया गया है.

करूणा फाउंडेशन और पुलिस जवानों द्वारा शांत सरोवर के सौन्दर्यीकरण के लिए किये जा रहे श्रमदान का कलेक्टर द्वारा प्रशंसा किया गया. उन्होने कहा कि करूणा फाउंडेशन और पुलिस के जवानों का कार्य अत्यंत सराहनीय है. इनके कार्यों से जहां एक ओर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं युवाओं को प्रेरणा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे. कलेक्टर ने शांत सरोवर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेको सुझाव दिया गया और आर्थिक सहयोग की सहमति भी दी गई. आसपास के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अपने पंचायत और क्षेत्र की विकास के लिए जिला कलेक्टर से कुछ विशेष मांग की गई, जिला कलेक्टर द्वारा संबंधित विभागों द्वारा मांग पूरी करने निर्देशित किया गया.

करूणा फाउंडेशन टीम के फाइटर्स और रक्षित निरीक्षक दीपक साव के नेतृत्व में पुलिस के जवानों के द्वारा शांत सरोवर में श्रमदान के माध्यम से रोड का निर्माण, साज-सज्जा और पेंटिग्स की गई तथा सेल्फी पाॅइंट का भी निर्माण किया गया है. नगर सेना के टीम द्वारा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित स्थानीय लोगों को बोटिंग कराते हुए बोटिंग की संभावना तलासने का प्रयास किया गया, ताकि बोटिंग के माध्यम से भी लोगों को रोजगार मिल सके.