रोहित कश्यप, मुंगेली. धान खरीदी को लेकर फलाए जा रहे अफवाह पर ध्यान नहीं देने का आह्वान कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने किया है. कलेक्टर ने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 दिसंबर से की जा रही है. धान खरीदी का कार्य आगामी 15 फरवरी तक होगी. उन्होने कहा कि पंजीकृत किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल की धान की खरीदी की जा रही है. उन्होने कहा कि कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है कि राज्य शासन द्वारा एक एकड़ में 15 क्विंटल की जगह कम धान की खरीदी की जा रही है, जो भ्रामक है. उन्होंने कृषकों को इस तरह की भ्रामक और अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही.
पंजीकृत किसानों से धान खरीदी का कार्य राज्य शासन का सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है. जिले में 43 समितियों के 89 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से अब तक 47 करोड़ 88 लाख रूपए की 26 हजार 288 टन धान की खरीदी की जा चुकी है.
कलेक्टर ने कहा कि जिले में धान खरीदी का कार्य युद्ध स्तर पर की जा रही है. धान खरीदी के लिए किसानों को टोकन जारी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समितियों में धान विक्रय के लिए आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जायेगी. उन्होने किसानों से समितियों में साफ-सुथरा धान लाने की भी समझाइश दी.
कलेक्टर डाॅ. भुरे ने कहा कि समितियों में किसानों के धान को तौलते समय तौल का पूरा ध्यान रखने, ढ़ेरी बनाकर ही धान तौलने और वास्तविक किसानों का ही धान खरीदने के निर्देश समिति प्रबंधक को निर्देश दिये गए हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोचियों और बिचैलियों से धान खरीदी की जरा भी जानकारी मिलेगी तो संबंधित समिति प्रबंधकों के विरूद्ध सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी.