रोहित कश्यप,मुंगेली। जिले के कलेक्टर राहुल देव और एसपी चंद्रमोहन सिंह कल रात करीब 1 बजे औचक निरीक्षण करने जरहागांव थाना पहुंच गए. यहां दोनों अफसरों ने थाने का निरीक्षण कर उपस्थित जरहागांव थाना प्रभारी नन्दलाल पैकरा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान कलेक्टर ने थाने की कार्रवाई और नए कानून के संबधं में भी चर्चा की. Read More – CG News : NH पर खडे़ ट्रक में लगी आग, धान जलकर खाक, चालक ने कूदकर बचाई जान, देखें वीडियो…
विजिबल पुलिसिंग
विजिबल पुलिसिंग के अंतर्गत सोमवार रात जिले के सभी थाना-चौकी क्षेत्र में औचक कांबिंग गश्त की गई. इस दौरान तेज रफ़्तार वाहन चालकों के विरुद्ध समझाइश और चालानी कार्रवाई की गई. साथ ही रात में घूमने वाले संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ कर शहर के गली मोहल्लों और महत्वपूर्ण स्थानों पर पैदल गश्त की गई. अपराधों के रोकथाम के लिए एसपी चंद्रमोहन सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय के निर्देश पर लगातार जिले के सभी क्षेत्र में इस तरह की कांबिंग गश्त कार्रवाई की जा रही है. इससे जिले में संपत्ति संबन्धी अपराध में कमी आई है.
कलेक्टर-एसपी के बीच अच्छा तालमेल
आधी रात यूं तो जिले के प्रशासन और पुलिस के मुखिया का एक साथ किसी एक जगह पर जाना आम बात नहीं है, लेकिन जिले के कलेक्टर राहुल देव और एसपी चंद्रमोहन सिंह दोनों के बीच अच्छा सामंजस्य है. यह बताना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि एसपी चंद्रमोहन सिंह 2014 बैच के IPS अफसर है, जबकि कलेक्टर राहुल देव 2016 बैच के IAS अफसर है. इस मायने में ऑल इंडिया सर्विस के लिहाज से यहां एसपी चंद्रमोहन सिंह कलेक्टर राहुल देव से सीनियर है, लेकिन राहुल देव जिले के कलेक्टर होने के नाते प्रोटोकॉल अलग है. ऐसे में कई बार देखा जाता है कि यदि किसी जिले में कलेक्टर यदि एसपी से जूनियर तो वैसा तालमेल नजर नहीं आता, जैसा होना चाहिए. मगर इन दोनों अफसरों की खूबी ये है कि पोस्टिंग के बाद से ही दोनों में अच्छा तालमेल है, जो कि जिले में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए अच्छी बात है. इन दोनों की जोड़ी ने जिले में हाल में हुए अति संवेदन शील कार्य कहे जाने वाले विधानसभा का चुनाव भी निपटाया है और दोनों अफसर परस्पर बेहतर तालमेल बनाकर मैदान रूपी मुंगेली जिले की पिच पर प्रशासन और पुलिस की मुखिया होने के नाते बल्लेबाजी करते हुए क्रीज पर जमे हुए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक