राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस 19-20 सितंबर को होगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कलेक्टर, एसपी, कमिश्नर और आईजी से सीधी बात करेंगे। इस कॉन्फ्रेंस में समीक्षा के साथ एमपी के विजन पर मंथन होगा।

एमपी में कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस की संभावित तारीख तय हो गई है। 19-20 सितंबर को कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा सकती है। सीएम डॉ मोहन ने राजधानी भोपाल में यह मीटिंग बुलाई है। अब तक वर्चुअल बैठकें होती आई है, लेकिन पहली बार यह बैठक एक्चुअल होगी।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश पावर प्लांट में अडानी ग्रुप की एंट्री: कोयला खदान की मिली मंजूरी, 30 साल तक चलेगा प्रोजेक्ट

कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक, आईजी भी शामिल होंगे। विभाग प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। जहां सीएम डॉ मोहन कलेक्टर-एसपी, कमिश्नर-आईजी से सीधी बात करेंगे। इस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख महत्व के विषयों पर मंथन होगा। कार्यव्यवहार, दक्षता बढ़ाने जैसे विषयों पर भी मंथन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: बाढ़ प्रभावित किसानों को मिलेगी राहत, CM डॉ मोहन कानून व्यवस्था-एंटी नक्सलाइट को लेकर करेंगे बैठक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पढ़ेंगे इतिहास-AI का पाठ, गणेश मूर्तियों का विसर्जन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H