MP Morning News: आज कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन है। 8 अक्टूबर को कानून व्यवस्था समेत ग्रामीण जन-जीवन से जुड़े बिंदुओं पर विमर्श होगा। कॉन्फ्रेंस में प्रत्येक क्षेत्र में राज्य सरकार की प्राथमिकताएं बतायी जाएगी। कॉन्फ्रेंस में आज 3 सत्र होंगे और प्रत्येक सेक्टर के लिए 75 मिनट का सत्र समय रखा गया है।

बुधवार को कांफ्रेंस की शुरुआत सुबह 9:30 से होगी। मुख्य सचिव अनुराग जैन के अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई और आयुक्त जनसंपर्क दीपक सक्सेना की ओर से मुख्यमंत्री के प्राथमिकता के बिंदुओं के अलावा जनसंपर्क की अपेक्षाओं पर चर्चा की जाएगी। शिक्षा सत्र में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा, जनजातीय कार्य और आयुक्त राज्य शिक्षा चर्चा करेंगे। अगला सत्र ग्रामीण विकास एवं जनजातीय कार्यों पर केंद्रित होगा, जिसमें अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और प्रमुख सचिव जनजातीय विमर्श करेंगे। अंतिम सत्र में मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था से जुड़े बिन्दुओं पर चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें: कलेक्टर्स-कमिश्नर्स कांफ्रेंस में हुआ जन कल्याण के लिए मंथन, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिए ये निर्देश

दिल्ली दौरे पर सीएम

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे। जहां वे स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम 2:00 बजे वापस भोपाल लौटेंगे। दोपहर 2:30 बजे कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।

छिंदवाड़ा जाएंगे नेता प्रतिपक्ष

मध्य प्रदेश की जहरीली कफ सिरप से मासूमों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। आज नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार छिंदवाड़ा जाएंगे। जहां वे पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी छिंदवाड़ा में पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर चुके हैं।

भोपाल के इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल

भोपाल में बुधवार को कई इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कैलाश नगर, सांई रेजीडेंसी, सतनाम परिसर, मूल रेजीडेंसी, सर्वोदय कॉलोनी, डीके देवस्थली फेस-1 और 2, पल्लवी नगर, ओपेल रेजीडेंसी, विस्टोरिया पार्क, सुरेंद्र रेजीडेंसी, पारस विला, सहयोग विहार, प्रधान स्टेट एवं आसपास, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक साउथ एवेन्यू, श्वेता कॉम्पलेक्स, अयंकार कॉलोनी, भारत नगर, बसंतकुंज, डीके गोल्ड, दाना पानी, अंसल प्रधान, 6 नंबर स्टॉप एवं आसपास और सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक शीतल हाइट, सांई पार्क, कौशल नगर, निर्मल स्टेट, एक्सेल स्टेट, भैरोपुर, फॉरच्यून सौम्या हेरिटेज, झरनेश्वर, मधुवन विहार, 11 मील, दीप मोहिनी, ड्रीम लैंड कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H