संजीव शर्मा, कोंडागांव. शुक्रवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने उड़ान महिला कृषक प्रोड्यूसर कंपनी पहुंचकर वहां कार्यरत स्व-सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की. इस दौरान कलेक्टर ने उन्हें दीपावली पर्व पर शुभकामनाएं दी. कलेक्टर ने महिलाओं से उनके कार्यस्थल पर किसी तरह की समस्या के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्हें बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही उन्होंने उड़ान के तकनीकी सहयोग के लिए लगाई गई संस्था महिला मंच को विगत दिनों मिली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए. also read : CG NEWS: उड़ान कंपनियों के सामानों पर मिलावट का अंदेशा, जिला पंचायत सीईओ बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई…

बता दें कि विगत दिनों उड़ान में गुणवत्ता को ताक पर रखते हुए अन्य ब्रांड के उत्पादों के प्रयोग करने के संबंध में शिकायत मिली थी. जिसके संबंध में महिलाओं ने कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत में जिस हल्दी का जिक्र किया गया है, वो उड़ान में रहने वाली महिलाओं द्वारा सी-मार्ट से खुद के भोजन के लिए लाया गया था. जिसे कुछ महिलाएं लाकर अव्यवस्थित रूप से रख कर अपने काम पर लग गई थीं.

इस संबंध में अधिकारियों ने कहा कि उड़ान द्वारा गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए कठोर कदम उठाए जाते हैं. किसी तरह की समस्या पाए जाने पर गुणवत्ता परीक्षण दल उस लॉट की दोबारा जांच करता है. उड़ान के उत्पादों की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए विशेष गुणवत्ता निरीक्षक की भी नियुक्ति की गई है और प्राप्त शिकायत को भी गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत सीईओ द्वारा जांच भी शुरू कर दी गई है. इस संबंध में कार्रवाई करते हुए दो सुरक्षा गार्डों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है. इसके साथ ही उड़ान के संचालन का कार्यभार संभाल रहे दो यंग प्रोफेशनल सहित तकनीकी सहयोगी एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.