सुनील पासवान बलरामपुर। जिले में धान केन्द्रों में खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज कलेक्टर संजीव कुमार झा अचानक भवंरमाल एवं रामचन्द्रपुर के धान उपार्जन केन्द्र पहुंचे. उन्होंने समिति के प्रबंधक एवं उपार्जन केन्द्र के नोडल अधिकारियों को सख्त निर्देष देते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने की बात कही. कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र में उपलब्ध व्यवस्थाओं का अवलोेकन किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा है कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो और खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध कराया जाए.
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने रामचन्द्रपुर के धान उपार्जन केन्द्र में समिति प्रबंधकों से बात की तथा नोडल अधिकारियों को निरंतर निरीक्षण करने के निर्देश दिये. उन्होंने बारदाना, स्टेकिंग, नमी मापक यंत्र आदि का परीक्षण किया. जिले के 37 उपार्जन केन्द्रों में अब तक 3072.8 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है.
कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर जिले सभी उपार्जन केन्द्रों में टोकन वितरण किया जा रहा है. किसान संबंधित उपार्जन केन्द्र पहुंचकर टोकन प्राप्त कर सकते हैं. कलेक्टर के निर्देश पर धान खरीदी प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर भी लगातार कार्यवाही की जा रही है.