बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में धान खरीदी के दौरान किसानों से अवैध वसूली का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. अनियमितता की शिकायत मिलने पर कलेक्टर के निर्देश पर दो धान खरीदी केंद्रों के फड़ प्रभारी निलंबित किए गए हैं, वहीं दोनों समितियों के प्राधिकृत अधिकारियों को उनके पदों से हटा दिया गया है.

जांच में सामने आया कि तौलाई के नाम पर हमालों के जरिए किसानों से प्रति बोरी 5 से 6 रुपए अतिरिक्त वसूले जा रहे थे. इस मामले में गतौरा धान खरीदी केंद्र के फड़ प्रभारी लव कुमार यादव, बारदाना प्रभारी शैलेश राठौर, कंप्यूटर ऑपरेटर हुलेश्वर धीरही और प्राधिकृत अधिकारी राजेन्द्र राठौर को उनके पदों से हटा दिया गया है.

इसी तरह घुटकू धान खरीदी केंद्र में भी अनियमितताएं पाए जाने पर प्राधिकृत अधिकारी दुर्गेश रजक और फड़ व बारदाना प्रभारी मुकेश कुमार लोनिया के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी में किसानों के साथ किसी भी प्रकार की अनियमितता या अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आगे भी शिकायत मिलने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m