रामेश्वर मरकाम, धमतरी। प्रदेश में पोला का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। मान्यता है कि आज के दिन से ही फसल में बीज उत्पन्न होने की शुरुआत होती है। इस दिन लोग खेत नहीं जाते हैं। जिला कलेक्टर सीआर प्रसन्ना ने बैलों की पूजा कर पोला की रस्म निभाई वहीं उन्होंने गड़ी चलाकर इसका भी आनंद उठाया।

पोला के अवसर पर जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। जिसमें बच्चों से लेकर बूढे भी शामिल हुए। सोरम गांव में बैल दौड़ की परंपरा के साथ पारंपरिक खेलों का भी आयोजन हुआ। आसपास के गांवों से भी लोग अपने बैलों को लेकर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

ठेठरी, खुरमी, गुलगुला भजिया का लुत्फ उठाया वही बच्चों लिए फुगड़ी का भी आयोजन किया गया। गांव में समिति ने पहली बार पारंपरिक व्यंजनों के स्टाल भी लगाए इन व्यंजनों में ठेठरी, खुरमी,भजिया, चीला शामिल थे जिसका महिलाओं ने लुत्फ उठाया।