रोहित कश्यप, मुंगेली। एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है. दाऊपारा स्थित जिला सहकारी बैंक में अव्यवस्थाओं के बीच किसानों को बोनस की राशि भुगतान की ख़बर को कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह बेहद ने गंभीरता से लिया, जिसके बाद वे खुद ब्रांच में व्यवस्था देखने पहुंचे. बैंक पहुंचकर कलेक्टर ने वहां मौजूद किसानों से तमाम व्यवस्थाओं और हो रही परेशानियों को लेकर जानकारी ली.
उन्होंने बैंक प्रबंधन को किसानों को भुगतान के संबंध में सारी सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही किसानों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसका ख्याल रखने की बात कही. वहीं गर्मी को देखते हुए कलेक्टर ने बैंक में तत्काल कुर्सी, पानी और टेंट की व्यवस्था कराई. इसके अलावा कलेक्टर ने जिला मुख्यालय स्थित बैंक शाखा को बोनस राशि का भुगतान होने तक साढ़े 10 बजे की जगह सुबह 9 बजे से खोलने का निर्देश दिया.
बीजेपी नेत्री ने सीएम को लिखी चिट्ठी
बता दें कि मामले को लेकर बीजेपी नेत्री और जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल को चिट्ठी लिखी थी. इसके अलावा उन्होंने कलेक्टर को भी इस बाबत ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने जिले में ज्यादा से ज्यादा किसानों का एटीएम कार्ड जारी करने की मांग की. साथ ही जारी हो चुके जो कार्ड ब्लॉक हो चुके हैं, उसे बहाल करने की मांग की है. वहीं जिले में जिला सहकारी बैंक का एटीएम बढाने की मांग भी की गई है.
इस मामले में कलेक्टर गौरव कुमार ने LALLURAM.COM में खबर लगने के बाद जिले के सभी 9 ब्रांच में अब बोनस राशि की भुगतान होते तक टेंट, कुर्सी और पानी की व्यवस्था कराने के निर्देश दे दिए हैं. साथ ही रसूखदारों को पिछले दरवाजे से बिना लाइन लगाए भुगतान किए जाने पर कलेक्टर ने बैंक प्रबंधन और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें : अन्नदाताओं से धोखा ! किसानों के नाम फर्जी पंजीयन कराकर हो रहा राशि का आहरण, शाखा प्रबंधक के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें