विक्रम मिश्र, लखनऊ. आगामी महाकुंभ के दृष्टिगत प्राइवेट बसों के सुगम, सुरक्षित और सफल संचालन व प्रयागराज जाने वाले अतिथियों के सुगम आवागमन को देखते हुए सोमवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें जिलाधिकारी ने बताया कि प्रयागराज और अयोध्या रूट के सभी पेट्रोल पम्प मालिकों को निर्देशित करने को कहा गया था कि उनके यहां जो शौचालय हैं उनको तत्काल अपग्रेड करें. उसमें मूलभूत सुविधाएं जैसे साफ शौचालय, वाशबेसिन और पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध रहे.
सभी पेट्रोल पम्प संचालक शौचालयों में एक-एक सफाई कर्मी की ड्यूटी लगाते हुए इसकी सूचना मोबाईल नंबर सहित उपलब्ध कराए और वॉशरूम/शौचालय आदि की फोटो वीडियो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश कलेक्टर ने दिया था. कलेक्ट्र ने बताया कि हर रूट के लिए जिला प्रशासन ने नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं. जो अपने अपने रूट की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे. साथ ही निर्देश दिया गया है कि उक्त रूट पर पड़ने वाले शासकीय कार्यालयों और सामुदायिक केंद्रों में भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. इसके अलावा सभी रूटों पर मोबाईल शौचालय की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए.
इसे भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : प्रयागराज से इन स्टेशनों तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या है टाइमिंग
फूड स्टॉल पर भी होगी जांच
उक्त बाद जिलाधिकारी की ओर से खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि उक्त रूट पर सतत निगरानी करते हुए फूड स्टॉल, ठेला, रेस्टोरेंट आदि पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों की चेकिंग स्वच्छता और गुणवत्ता मानक के अनुसार है या नहीं इसका निरीक्षण करते हुए सैंपलिंग करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही प्रतिष्ठानों/स्टालों पर रेट लिस्ट चस्पा कराएंगे ताकि ओवर प्राइसिंग न होने पाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें