सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. बीते दिन नवा रायपुर के समीप राखी में स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ने 10वीं पास हुए 50 बच्चों को टीसी निकालने का फरमान जारी किया था. ऐसे में लल्लूराम डॉट कॉम ने बच्चों की समस्या को देखते हुए प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था. जिसके बाद अब कलेक्टर ने 4 अस्थाई क्लासरूम की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. इस आदेश के बाद छात्र बिना रुकावट के अपनी आगे की पढ़ाई कर सकेंगे.

दरअसल, पूरा माजरा यह है कि, ग्राम राखी नवा रायपुर में संचालित केन्द्रीय विद्यालय के कक्षा 10वीं के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को इस वर्ष जबरन अपनी टीसी निकालने मजबूर किया जा रहा था. जिसके बाद लल्लूराम डॉट कॉम ने ख़बर को प्रमुखता से उठाया. उसके बाद कलेक्ट ने मामले में संज्ञान लिया है. साथ ही बच्चों के लिए 4 अस्थाई क्लासरूम की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. पालक और बच्चों ने लल्लूराम डॉट कॉम का आभार जताया है.

पालकों ने कहा चक्कर काट-काट के थक गए थे. सुनवाई नहीं हो रही थी. लल्लूराम डॉट कॉम ने ख़बर को उठाया ही नहीं बल्कि समस्या का समाधान कराया.