हेमंत शर्मा, इंदौर: सोमवार को टीएल बैठक में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह का रौद्र रूप देखने को मिला। जहां उन्होंने एसडीएम और विभाग प्रमुखों को अपने क्षेत्र में और संबंधित विभाग का भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं। ऐसा नहीं करने पर 7 दिन का वेतन काटने की चेतावनी भी दी। टीएल बैठक में इंदौर कलेक्टर ने एसडीएम और विभाग प्रमुखों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि ‘अपने संबंधित क्षेत्र और विभागों का भ्रमण करें और बताए कि क्या कमियां पाई गई। उनके सुधार के लिए क्या कदम उठाए गए। इन सभी विषयों पर प्रेजेंटेशन बनाकर टीएल बैठक में दें।’

भ्रष्टाचार की पोल खोलने पर सचिव ने ग्रामीण को बताया देशद्रोही: गांव वालों ने मुख्यमंत्री से की शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला

ऐप के जरिए की जाएगी निगरानी

इन निर्देशों का पालन नहीं करने पर विभाग प्रमुखों का 7 दिन का वेतन काटने की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही आने वाले समय में एक ऐप भी तैयार किया जाएगा। जिसमें अधिकारियों और विभाग प्रमुखों को अपनी लोकेशन डालनी होगी ताकि सभी अपनी जिम्मेदारी से अपना काम कर सकें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H