बिलासपुर. मतदाता जागरूकता अभियान के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे शत प्रतिशत बिलासपुर अभियान के अंतर्गत आज कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं निदान संस्था द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. सुबह 7 बजे से कंपनी गार्डन में आयोजित नुक्कड़ नाटक में कलेक्टर पी दयानंद भी पहुंचे. उन्होंने कंपनी गार्डन में मौजूद लॉफ्टर क्लब के सदस्यों, वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं से मतदान के प्रति संकल्प व्यक्त करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी होता है. एक दिन मतदान करके हम बेहतर प्रत्याशी को चुन सकते हैं. मतदान करके हमें लोकतंत्र को मजबूत बनाना में अपनी सहभागिता देनी चाहिये. आपका एक-एक वोट लोकतंत्र और राष्ट्र को मजबूत बनाता है. कलेक्टर ने ‘वोट तो देना ही है’ का नारा देते हुए सभी को शत प्रतिशत मतदान की अपील की.

 

नाटक में मतदान करने के लिए नारों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया. कंपनी गार्डन में सुबह सैर पर आए नागरिकों को मतदान करने के लिये शपथ दिलाई गई. डालें वोट बूथ पर जाएं, लोकतंत्र का पर्व मनाएं जैसे स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं से आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान के लिए अपील की गई. कंपनी गार्डन में सुबह सैर के लिए आये लोगों ने भी मतदान करने के प्रति संकल्प व्यक्त किया. सभी से अपील की गई कि नए वोटर्स को भी मतदान के प्रति जागरूक करें.