सुनील पासवान, बलरामपुर. जिले के कलेक्टर शनिवार को अचौक निरीक्षण हुआ. जिसमें कलेक्टर को धान खरीदी में काफी लापरवाही दिखी. जिस कारण से 6 शासकीय कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि एक किसान ने समिति के लोगों की शिकायत की थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
दरअसल प्रशासन के मंशा अनुसार धान खरीदी को लेकर घर कर जांच की जानी है जिसे लेकर जिला कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए थे, लेकिन जिले के ही बलंगी धान खरीदी जी समिति में घोर लापरवाही देखने को मिली थी. जिसकी शिकायत किसानों ने शपथ पत्र के माध्यम से दिया था. उस किसान की बात रखी थी जिसे लेकर वाड्रफनगर एस. डी. एम. ने कहा था कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं कलेक्टर ने बलंगी धान खरीदी केंद्र का देर रात अचौक निरीक्षण किया जिस पर पाया गया कि जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बावजूद लापरवाही बरती गई. जिसमें कार्रवाई करते हुए दो पंचायत सचिव, दो कोटवार, एक कृषि विस्तार अधिकारी, एक पटवारी को निलंबित कर दिया गया है.