पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. कलेक्टर के आने से पहले देवभोग में सड़क की सफाई, आत्मानन्द में पानी और लैब के अधूरे काम को कराने में प्रशासनिक अमला जुट गई है. पहले दौरे में कलेक्टर ने कहा था दोबारा आऊं तो दुरुस्त नजर आए, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. वहीं साफ-सफाई होता देख लोग कह रहे हैं कि वेलकम कलेक्टर साहब, आप इसी तरह आते रहें तब जाकर देवभोग का भला हो सकेगा.

बता दें कि, 30 जून को कलेक्टर प्रभात मलिक जब देवभोग पहुंचे थे, तब उन्होंने अपने पहले दौरे में ही नगर की सफाई,आत्मानंद स्कूल में पेयजल की अधूरी व्यवस्था के अलावा आत्मानन्द के कम्यूटर लैब का आधा अधूरा काम देखकर जिम्मेदारों को चेतावनी भरे लहजे में इसे जल्द दुरुस्त कर लेने कहा था. यह भी कह दिया था कि अगली बार वो जब आएंगे तो बताए गए काम पूरा दिखना चाहिए. साहब के जाते ही शायद जिम्मेदार फरमान को भूल गए. शायद यही वजह है कि पिछले 22 दिनों में निर्देश पालन का पहल नहीं किया गया. शनिवार को कलेक्टर प्रभात मलिक दोबारा देवभोग पहुंच रहे हैं. हाईस्कूल ग्राउंड में जनदर्शन का कार्यक्रम तय है. ऐसे में आज सुबह से सारा अमला पिछले निर्देश को पालन करने में जुटा दिखाई दिया.

ग्राम पंचायत देवभोग ने 30 से ज्यादा मजदूर लगाकर नगर के मुख्य मार्ग की सफाई करवाया. सीईओ एम एल मंडावी नगर सफाई के अलावा कार्यक्रम स्थल की तैयारी की मॉनिटरिंग करते रहे. आरईएस एसडीओ राधाकृष्ण शर्मा आत्मानन्द के लैब में पानी पहुंचाने और उसकी निकासी के लिए पाइप लाइन की पुरानी फिटिंग को तोड़कर व्यवस्था दुरुस्त करने के अलावा लैब के छत पर टंकी बिठाने के काम पर जुटे हुए दिखे. पीएचई एसडीओ अरुण भार्गव के देख रेख में आत्मानन्द स्कूल में पानी सप्लाई करने पुराने बोरवेल में नए पम्प लगाने और पम्प चलाने के लिए बिजली विभाग द्वारा कन्वेक्शन का काम किया गया. सुबह 9 बजे से चला काम शाम साढ़े 6 बजे तक पूरा किया जा सका.