कुमार इंदर,जबलपुर। जबलपुर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन और सख्ती बरतने की तैयारी में है. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर पहले दिन 900 से करीब चालानी कार्रवाई की गई थी. उसके अगले दिन 1200 लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई. कलेक्टर संस्कारधानीवासियों से अपील की है कि हमारी पहली कोशिश संक्रमण से बचने के लिए होना चाहिए. इसलिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग जरूर करें.

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि दुकानों में नियमों का पालन ना होने पर दुकान को भविष्य में सील भी करने का आदेश दिया जा सकता है. कलेक्टर ने कहा कि जबलपुर के नागरिक आगे आकर अपनी जिम्मेदारी समझे. जिससे की कोरोना वायरस संक्रमण में लगाम लगाई जा सके. जिला प्रशासन को आगे कड़ी कार्रवाई करने का फैसला ना लेना पड़े.

अस्पताल में बदइंतजामीः इलाज में देरी पर परिजन का हंगामा, मरीज को स्ट्रेचर में लिटाकर किया चक्काजाम

जबलपुर में रोजाना कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. इसी कड़ी में जबलपुर जिला अस्पताल में एक बैठक की गई. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि जबलपुर में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्याप्त तैयारियां कर ली गई है.

कलेक्टर ने कहा कि पर्याप्त ऑक्सीजन, दवाई और अस्पतालों में बेड की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा कर ली गई है. अगर आगे मरीज और ज्यादा बढ़ते हैं, तो जिला प्रशासन उस दिशा में भी तैयार है. दवाई दुकानों की मॉनिटरिंग के लिए भी अधिकारियों को टीम बनाकर निर्देशित कर दिया गया है. जिससे आने वाले समय में दवाइयों की कालाबाजारी ना हो सके.

PM की सुरक्षा में चूक बना सियासी मुद्दा: मप्र में बीजेपी ने किया मौन धरना, कहा-इस षड्यंत्र के हीरो मुख्यमंत्री चन्नी और निर्माता निर्देशक राहुल गांधी है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus