जशपुर। कलेक्टर महादेव कावरे ने शनिवार को दुलदुला विकास खंड के सपघरा चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डूयूटी से नदारद एक ग्रामीण विस्तार अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ-साथ कोटवार की बर्खास्तगी के निर्देश दिए.

कलेक्टर महादेव कावरे ने निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों को गंभीरता से अपनी-अपनी पाली में ड्यूटी करने के सख्त निर्देश दिए, वहीं ड्यूटी से नदारत पाए जाने पर ग्रामीण विस्तार अधिकारी आरएस चौहान को कारण नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा ड्यूटी से नदारत पाए गए कोटवार रामसुंदर को बर्खास्त करने के लिए कहा. इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केएस मंडावी, दुलदुला जनपद सीईओ प्रेमसिंह मरकाम, नायब तहसीलदार विकास जिन्दल उपस्थित थे.