शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर. कलेक्टर डाॅ संजय अलंग के निर्देश पर आज कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों का प्रातः 10.30 बजे औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश कलेक्टर ने दिया है.
कलेक्टर डाॅ अलंग शनिवार सुबह 10.25 बजे ऑफिस पहुंचे और कलेक्ट्रेट के अधिकारियों को बुलाकर उनके अधीनस्थ शाखाओं का सुबह 10.30 निरीक्षण करने का निर्देश दिया. कलेक्टर ने स्वयं कलेक्टोरेट के आवक-जावक शाखा, वित्त एवं स्थापना शाखा का निरीक्षण किया और उपस्थिति पंजी का अवलोकन कर अनुपस्थित कर्मचारियों की जानकारी ली. जो कर्मचारी समय पर उपस्थित नहीं मिले उनका वेतन काटने का निर्देश दिए. कार्यालय के सहायक अधीक्षक को निर्देशित किया कि वे कर्मचारियों की समय पर सुनिश्चित करें.
कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर बीएस उईके ने भी जिला कार्यालय के साथ-साथ नई कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया और सभी विभागों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन कर अनुपस्थित कर्मचारियों के बारे में कलेक्टर को जानकारी दी. संयुक्त कलेक्टर गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर एआर टंडन, दिव्या अग्रवाल सहित कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों ने अपने-अपने शाखाओं का औचक निरीक्षण किया.