हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने भिक्षावृत्ति रोकने में मदद करने वाले 6 व्यक्तियों को 1000 रुपए का इनाम प्रदान किया है। यह इनाम उस सूचना पर दिया गया था, जिसे कलेक्टर ऑफिस ने भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए जारी किया था।
दिन दहाड़े चाय वाले की हत्या: उसी की दुकान में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
कलेक्टर ऑफिस ने यह कदम तब उठाया, जब कुछ दिनों बाद 6 नागरिकों ने अपने-अपने क्षेत्र में भिक्षावृत्ति को रोकने की जिम्मेदारी ली और कलेक्टर ऑफिस को इस बारे में जानकारी दी। इन 6 लोगों ने अपनी सक्रियता के साथ भिक्षावृत्ति को रोकने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके नाम हैं, वसीम खान, उमेश वर्मा, आकाश परासर, आकाश नायक, तुषार गंगवानी और अंकित मालवीय। इस पहल में महिला बाल विकास अधिकारी, दिनेश मिश्रा भी सक्रिय रूप से शामिल हैं। उन्होंने भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए 24 घंटे इस कार्रवाई में अपना समर्पण दिखाया है और इसे एक सामाजिक दायित्व के रूप में निभाया है।
कलेक्टर आशीष सिंह ने इन नागरिकों की सराहना की और इस प्रयास को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की है। इस तरह की पहल भिक्षावृत्ति पर काबू पाने में मददगार साबित हो सकती हैं और समाज में जागरूकता बढ़ा सकती हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक