हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने भिक्षावृत्ति रोकने में मदद करने वाले 6 व्यक्तियों को 1000 रुपए का इनाम प्रदान किया है। यह इनाम उस सूचना पर दिया गया था, जिसे कलेक्टर ऑफिस ने भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए जारी किया था।

दिन दहाड़े चाय वाले की हत्या: उसी की दुकान में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

कलेक्टर ऑफिस ने यह कदम तब उठाया, जब कुछ दिनों बाद 6 नागरिकों ने अपने-अपने क्षेत्र में भिक्षावृत्ति को रोकने की जिम्मेदारी ली और कलेक्टर ऑफिस को इस बारे में जानकारी दी। इन 6 लोगों ने अपनी सक्रियता के साथ भिक्षावृत्ति को रोकने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके नाम हैं, वसीम खान, उमेश वर्मा, आकाश परासर, आकाश नायक, तुषार गंगवानी और अंकित मालवीय। इस पहल में महिला बाल विकास अधिकारी, दिनेश मिश्रा भी सक्रिय रूप से शामिल हैं। उन्होंने भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए 24 घंटे इस कार्रवाई में अपना समर्पण दिखाया है और इसे एक सामाजिक दायित्व के रूप में निभाया है।

MP Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षाओं का पैटर्न बदला, अब 10वीं और 12वीं में इतने अंक के होंगे एग्जाम, यहां देखिए पूरी डिटेल

कलेक्टर आशीष सिंह ने इन नागरिकों की सराहना की और इस प्रयास को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की है। इस तरह की पहल भिक्षावृत्ति पर काबू पाने में मददगार साबित हो सकती हैं और समाज में जागरूकता बढ़ा सकती हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m