सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। कोरोना का संक्रमण कम होने के साथ जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. ऐसे में लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए करीबन दो साल के अंतराल के बाद फिर से कलेक्टर जनदर्शन शुरू किया जा रहा है. इस कड़ी में 9 नवंबर को रायपुर कलेक्टोरेट में कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया गया है.

कलेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि जिले के नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ लॉ एंड ऑर्डर की भी नियमित रूप से समीक्षा होगी. कलेक्टर जनदर्शन के माध्यम से जिले के नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए व्यक्तिगत रूप से मिल सकते हैं, और अपना आवेदन दे सकते हैं. कलेक्टर जनदर्शन नियमित रूप से हर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित होगा. जिला प्रशासन के अधिकारियों के समय-सीमा की बैठक के उपरांत दोपहर एक बजे से जनदर्शन शुरू होगा.

नागरिकों से अपील कि गई है कि वे कलेक्टर जनदर्शन में कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा की दृष्टि से ऐहतियात मास्क और सैनेटाइजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें.

इसे भी पढ़ें : Chhath Puja Breaking: पूजा स्थल पर जाने से पहले पढ़ लें कलेक्टर का ये आदेश, 11 बिंदुओं में शामिल है सख्त गाइडलाइन

बता दें कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सौरभ कुमार द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप जिले में कानून एवं व्यवस्था की नियमित समीक्षा बैठक की दृष्टि से मंगलवार का दिन निर्धारित किया है. इस समीक्षा बैठक में कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ जिला प्रशासन के सामान्य प्रशासन, राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मुख्य रूप से शामिल होंगे लॉ एंड ऑर्डर समीक्षा की यह बैठक समय-सीमा की बैठक से पहले होगी.

Read more : Bela Bhatia Accuses Police Of False Arrest