अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. कलेक्टर कार्तिकेय गोयल महाशिवरात्रि पर्व पर पलारी स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की एवं भंडारा स्थल पहुंचकर श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया. पलारी स्थित सिध्देश्वर मंदिर में शुक्रवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर एक दिन की भव्य मेला का आयोजन नगरवासी द्वारा किया गया था. जहां महाशिवरात्रि के पर्व को नगरवासी ने बड़ी धूमधाम से मनाया.

नगर स्थित सिद्धेश्वर शिव मंदिर की सुंदरता को निहारने शिवरात्रि पर भक्त बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. वहीं इस मंदिर में देर शाम तक भक्तों की लम्बी-लम्बी कतार लगी रही, शिवरात्रि के अवसर पर नगर का मेला देखने लायक था.

महाशिवरात्रि पर बच्चों से लेकर उम्रदराज लोग मनोकामना पूरा करने के लिए उपवास रहते हैं. अलग-अलग लोगों में कई प्रकार की खूबी भगवान शिव को मानने वालों में देखी जाती है. मंदिर में आज विशेष पूजन अर्चना की गई. कलेक्टर गोयल के साथ एडिशनल एसपी निवेदिता पाल पलारी थाना निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह साथ में थे.