जशपुरनगर- कलेक्टर महादेव कांवरे ने आज अपने निवास में कोरोना के जिले में बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सुरक्षा एवं नियंत्रण के संबंध में बैठक ली।कांवरे ने जिले के सीमावर्ती चेकपोस्टों पर अन्य राज्य से आने वाले लोगों की पहचान के लिए उनके हाथों में सील लगाने एवं उन्हें 14 दिन तक आवश्यक रूप से अपने घर में क्वारेंटाईन रहने की शपथ पत्र भरवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में बाहर से आकर, बिना जिला प्रशासन को सूचित किये चुपके से अपने घरों में रहने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाही करने की बात कही। कावरे ने बताया कि जिले में बाहर से आने वाले लोग तहसील कार्यालय से अनुमति लेकर ही अपने घरों में होम क्वारेंटाईन रह सकते है। नगरीय निकाय व ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर से आने वाले लोग जिनके पास रहने के लिए पृथक कमरा एवं शौचालय की व्यवस्था होगी उन्हें ही होम क्वारंटाईन रहने की अनुमति प्रदान करने तथा अन्य जिनके पास पर्याप्त सुविधा न हो उन्हें शासकीय क्वारंटाईन सेंटर में रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर कांवरे ने शहरी क्षेत्र में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमितों की संख्या को ध्यान में रखते हुए जशपुर में 3 नए कन्टेंनमेंट जोन बनाने एवं इन क्षेत्रों में लोगों की आवा-जाही रोकने के लिए बेरिकेटिंग कराने तथा सक्रमित पाये गए मरीजों के प्राइमरी कान्टेक्ट में आए लोगों की जानकारी लेकर उनका भी कोरोना जांच कराने का निर्देश दिए। उन्होने बताया कि इन इलाकों में बाहरी लोगो के आगमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा एवं अत्यावश्यक चीजों की उपलब्धता एवं इन क्षेत्रों को सेनेटाईज नगर पालिका द्वारा कराया जाएगा। कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर एवं हॉस्पिटल मे उपलब्ध बिस्तरों के सम्बंध में जानकारी लेते हुए कोविड केयर एवं आईसोलेशन सेंटरों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने एवं पीपीई किट, मास्क, ग्लव्स, इत्यादी आवश्यक चीजों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होनें जिले में बाहर से आने वाले लोगों को आवश्यक रूप से जिला प्रशासन को सूचित करने एवं कोरोना जांच कराने तथा रिपोर्ट के आने तक अनिवार्यतः क्वारेंटाईन में रहने के निर्देश दिए।
कलेक्टर कावरे ने होम क्वारेंटाईन में रहने वाले लोगों के घरो के बाहर स्टिकर, पोस्टर लगाने तथा उनका नियमित माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में आम नागरिकों को बाहर से आने वाले लोगों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने एवं प्रशासन को सूचित करने के संबंध में जागरूक करने के लिए होर्डिंग्स, बैनर, फ्लेक्स पोस्टर इत्यादि लगाने तथा ग्रामीण इलाकों में शासकीय भवनों, आंगनबाड़ी केंद्रों, घरों की दीवारों में पेंट कराकर दीवार लेखन कराने एवं मुनादी कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है। कावरे ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने तथा इसका कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक बालाजी राव, अनुविभागीय अधिकारी जशपुर योगेन्द्र श्रीवास, डिप्टी कलेक्टर आकांक्षा त्रिपाठी, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी. सुथार, सिविल सर्जन डाॅ. खाखा, जिला सर्विलेंस अधिकारी आर एस पैंकरा, डीपीएम गणपत कुमार नायक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।