रायपुर- शिक्षाकर्मियों का संविलियन होने के बाद रायपुर कलेक्टर ओ पी चौधरी की सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी खूब वायरल की जा रही है. सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में कलेक्टर ओ पी चौधरी ने खुशी जताते हुए कहा है कि शिक्षाकर्मियों का संविलियन देखकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है. उन्होंने लिखा है कि शिक्षक ही समाज और राष्ट्र का असली निर्माता है. अब शिक्षकों की भी जिम्मेदारी है कि बच्चों और युवाओं का भविष्य निर्माण करके बेहतर छत्तीसगढ़ का निर्माण करें.
शिक्षकर्मी संविलियन : मुझे गर्व है कि मैं एक शिक्षक का बेटा हुँ,क्योंकि एक शिक्षक अपने बच्चे को सर्वश्रेष्ठ संस्कार दे सकता है।हालांकि मैंने अपने पिता को 8 वर्ष की उम्र में खो दिया था,फिर भी मै आज जो भी हुँ,पिता द्वारा प्रदत्त संस्कारों के बदौलत ही हुँ।मुख्यमंत्री जी के निर्देश अनुसार आज शिक्षाकर्मियों का संविलियन हुआ,देखकर बड़ी ख़ुशी हुई।शिक्षक ही समाज और राष्ट्र का असली निर्माता है।अब शिक्षकों की भी ज़िम्मेदारी है कि बच्चों और युवाओं का भविष्य निर्माण करके बेहतर छत्तीसगढ़ का निर्माण करें।